Sunday, April 1, 2012

 आज मेरे भतीजे ने मुझे आदमी को फूल बनाने का जादू सिखाया है। उसकी विधि यहाँ दी गई है...






क्या आपने चमत्कार होते देखा है....???
यदि नही देखा तो हम बताते हैं..
एक मिट्टी का घड़ा लो
उस मे पानी भरो
किसी पेड़ की छाँव मे धरो...
अगली सुबह उसमें से एक लोटा पानी निकालो..
चौराहे पर खड़े होकर
उस लोटे पर जोर- जोर से फूँक मारों
आप फूल बन जायेगें...
जब आप फूल बनेगें तो आपको पता नही चलेगा..
आस-पास खड़े लोग बतायेगें..
और घर जाकर दूसरों को ये विधि सिखायेगें..

 निवेदन;--फूल से पहले अप्रेल जोड़ लें।;)))