बकरा हेरान हो रहा है। बकरीद के मुबारक दिन वह शहीद हो जाएगा। शायद वह सोच रहा होगा कि उसे खुदा से बात करने का जो मौका मिलेगा ...अगर मिला तो...वह उस से जरूर पूछना चाहेगा...कि आखिर उसे क्यूँ मारा गया?...खुदा उसे क्या कहेगा? मैं नहीं जानता?......उस की बातें वही जानें?...उस की मरजी के बिना पत्ता भी नही हिलता!!!......फिर इस में इंसान की गलती कैसे हो सकती है?.....वह जो इन्सानों से करवाना चाहता है वही तो करवा रहा है....करवाता रहेगा...इस से कही किसी को फरक नही पड़्ने वाला।इस लिए मुझे भी कोई परेशानी नही होती....आज जो यहाँ लिखा जा रहा है...वही तो लिखवा रहा है......इस को पढ़ कर जो मुझे गालीयाँ देगें....उन्हें वह गालीयाँ देनें का हक वही खुदा तो देगा....}आप सोच रहे होगें कि यह सब क्या और क्यूँ लिखा है.....असल में अभी-अभी मैनें ख़ुदा और बकरे मे लडाई वाली पोस्ट देखी...जो एक्दम खाली थी......वहाँ कुछ टिप्पणीयाँ की गई हैं...पहली टिप्पणी.....on 17 Dec 2007 at 11:37 am 1.अरूण said …ये लडते लडते कहा चले गये शुहैब जी
सच पूछा है अरूण जी ने मैं भी यही सोचने लगा........लेकिन फिर सोचा यह लड़ाई तो जब से दुनिया बनी है शायद तभी से चल रही होगी....और जब कोई उन्हें खोजनें निकलता होगा तो उसे यही प्रश्न पूछना पड़्ता होगा।लेकिन आज तक इस का उत्तर मिला या नहीं......कोई नही जानता.....क्यूँ कि वह आज भी कहीं लड़ रहे होगें.....और शायद उस बकरे की जगह हम हो ही हो?....हो सकता है ना...?
दूसरी टिप्पणी-on 17 Dec 2007 at 12:12 pm 2.संजय बेंगाणी said …कहाँ गया गोड?….बकरे से डर कर….अम्मा यार खुदा का दिदार करने आये और यहाँ खाली स्थान मिला…चलो भाई इंतजार है.
बहुत सही पूछा आपने भी ...संजय जी...सच है गोड बकरे से डर कर ही कही भागा होगा.... नही तो अभी तक सभी इंसानों को उस पर यकीन आ चुका होता ...कि वह है।...लेकिन ऐसा अभी नही है अभी भी कई लोगों को यकीन नही है कि खुदा नाम की कोई शै या यूँ कहें शक्ति इस दुनिया मे मौजूद है???
तीसरी टिप्पणी- on 17 Dec 2007 at 12:19 pm 3.अजित वडनेरकर said …सब कुछ खुदा पड़ा है, खुदाई बर्रा रही है और खुदा लापता है…..
अजित जी आप की टीप्पणी पढ़ कर कबीर जी की याद हो आइ...
मोको कहाँ ढूंढे रे बदें मै तो तेरे पास में......
सच पूछा है अरूण जी ने मैं भी यही सोचने लगा........लेकिन फिर सोचा यह लड़ाई तो जब से दुनिया बनी है शायद तभी से चल रही होगी....और जब कोई उन्हें खोजनें निकलता होगा तो उसे यही प्रश्न पूछना पड़्ता होगा।लेकिन आज तक इस का उत्तर मिला या नहीं......कोई नही जानता.....क्यूँ कि वह आज भी कहीं लड़ रहे होगें.....और शायद उस बकरे की जगह हम हो ही हो?....हो सकता है ना...?
दूसरी टिप्पणी-on 17 Dec 2007 at 12:12 pm 2.संजय बेंगाणी said …कहाँ गया गोड?….बकरे से डर कर….अम्मा यार खुदा का दिदार करने आये और यहाँ खाली स्थान मिला…चलो भाई इंतजार है.
बहुत सही पूछा आपने भी ...संजय जी...सच है गोड बकरे से डर कर ही कही भागा होगा.... नही तो अभी तक सभी इंसानों को उस पर यकीन आ चुका होता ...कि वह है।...लेकिन ऐसा अभी नही है अभी भी कई लोगों को यकीन नही है कि खुदा नाम की कोई शै या यूँ कहें शक्ति इस दुनिया मे मौजूद है???
तीसरी टिप्पणी- on 17 Dec 2007 at 12:19 pm 3.अजित वडनेरकर said …सब कुछ खुदा पड़ा है, खुदाई बर्रा रही है और खुदा लापता है…..
अजित जी आप की टीप्पणी पढ़ कर कबीर जी की याद हो आइ...
मोको कहाँ ढूंढे रे बदें मै तो तेरे पास में......
1 टिप्पणियाँ:
Birthday Gifts Delivery Online
Post a Comment