
उन की आँख के
आंसू देख कर
हम ने पूछा-
किस कि याद आई है?
ये पीड़ा किस से पाई है?
वह बोली-
आज कल
सब्जी महँगी हो गई है।
इसी लिए
मिर्ची से रोटी खाई है।
Copyright 2009.गुलदस्ता Powered by Blogger
Blogger Templates created by Deluxe Templates
Images by Indeziner